विवि ::: भूगोल विभाग से निकलेगा जर्नल
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के भूगोल विभाग से रिसर्च जर्नल का प्रकाशन होगा. ‘डाइमेंशन ऑफ जियोग्रफी’ नाम से इसका प्रथमांक जुलाई में आयेगा. पत्रिका को आइएसएसएन मिल चुका है. विभागाध्यक्ष डॉ मुनेश्वर सिंह ने बताया कि पीजी भूगोल विभाग की स्थापना जुलाई 1971 में हुई थी. 44 वर्षों की इस लंबी अवधि में यहां कई […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के भूगोल विभाग से रिसर्च जर्नल का प्रकाशन होगा. ‘डाइमेंशन ऑफ जियोग्रफी’ नाम से इसका प्रथमांक जुलाई में आयेगा. पत्रिका को आइएसएसएन मिल चुका है. विभागाध्यक्ष डॉ मुनेश्वर सिंह ने बताया कि पीजी भूगोल विभाग की स्थापना जुलाई 1971 में हुई थी. 44 वर्षों की इस लंबी अवधि में यहां कई ख्यातिप्राप्त भूगोलवेत्ता कार्य कर चुके हैं. यहां से पहलीबार किसी शोध पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है. इसका सारा श्रेय डॉ राम प्रवेश यादव को जाता है. वही इस जर्नल के संपादक होंगे. वे स्वयं प्रधान व मुख्य संपादक कहलायेंगे. विभागाध्यक्ष डॉ सिंह ने बताया है कि ‘अर्थ साइंस रिभ्यू सोसाइटी’ का गठन भी किया गया है. इसके अध्यक्ष डॉ सिंह और प्रधान सचिव डॉ यादव बनाये गये हैं.