इप्टा ने की देश तमाशा देख की प्रस्तुति

– हल्ला बोल के तहत आरडीएस कॉलेज के पास हुआ कार्यक्रमफोटो दीपक 36वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को इप्टा ने आरडीएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर देख तमाशा देख नाटक की प्रस्तुति की. इससे पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव अजय कुमार विजेता ने कहा कि आज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:04 PM

– हल्ला बोल के तहत आरडीएस कॉलेज के पास हुआ कार्यक्रमफोटो दीपक 36वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को इप्टा ने आरडीएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर देख तमाशा देख नाटक की प्रस्तुति की. इससे पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव अजय कुमार विजेता ने कहा कि आज की प्रस्तुति साहित्यकार स्व.महेंद्र मधुप को समर्पित है. उन्होंने हमेशा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन में अग्रसर रहा करते थे. इसके बाद प्रस्तुत नाटक में यह दिखाया गया कि प्राइवेट स्कूल किस तरह मेंटेनेंस चार्ज, एडमिशन चार्ज के बदले मोटी रकम की बात करते हैं. नाटक में मुख्य रू प से विकास पासवान, बादल राज, नीलेश कुमार, शिव शंकर, अमित कुमार, गुडि़या कुमारी ने बेहतर अभिनय कर दर्शकों की तालियां बटोरी.

Next Article

Exit mobile version