– पहली बार में ही आइआइटी में चयनित हुआ अजय – डीएवी स्कूल से 94.6 प्रतिशत से 12वीं की परीक्षा पास की- आइआइटी में चयनित होने परिजनों में हर्ष वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र के पुत्र अजय कुमार ने पहली बार में ही आइआइटी-जेइइ की परीक्षा में 2183 वां स्थान प्राप्त किया है. अजय पटना के विद्युत बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल से इसी साल बारहवीं की परीक्षा 94.6 प्रतिशत से पास की है. आइआइटी में चयनित होने से वेदानंद मिश्र व उनके परिजन काफी खुश है. उनका बड़ा बेटा अभय कुमार भी एनआइटी दिल्ली में पढ़ता है. वही छोटा बेटा आशीष डीएवी में ही दशवीं कक्षा का छात्र है. अजय पटना में ही रह कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पिता का कहना है कि वह बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. आइआइटी में चयनित होने पर अजय ने बताया कि कड़ी मेहनत व सेल्फ स्टडी से उसे सफलता मिली है. बड़े भाई से उसे प्रेरणा मिली है.
काजीमोहम्मदपुर थानेदार के बेटा को आइआइटी में 2183 स्थान
– पहली बार में ही आइआइटी में चयनित हुआ अजय – डीएवी स्कूल से 94.6 प्रतिशत से 12वीं की परीक्षा पास की- आइआइटी में चयनित होने परिजनों में हर्ष वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र के पुत्र अजय कुमार ने पहली बार में ही आइआइटी-जेइइ की परीक्षा में 2183 वां स्थान प्राप्त किया है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है