आरोपी पुलिस कर्मी को बरी किये जाने की निंदा

संवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर कांड के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ, सरैया के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व एसआइ संदीप कुमार को निलंबन मुक्त किये जाने पर इंसाफ मंच की जिला कमेटी ने इस कार्रवाई पर कड़ी निंदा व्यक्त की. मंच के सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों की कितनी हितैषी है वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 12:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर कांड के आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ, सरैया के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व एसआइ संदीप कुमार को निलंबन मुक्त किये जाने पर इंसाफ मंच की जिला कमेटी ने इस कार्रवाई पर कड़ी निंदा व्यक्त की. मंच के सचिव सूरज कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार अल्पसंख्यकों की कितनी हितैषी है वह इस निर्णय से पता चल गया. अजीजपुर के लोग इस दर्द को वषार्े तक महसूस करते रहेंगे. सूरज ने कहा कि भागलपुर दंगा के पीडि़तों को 25 वर्षो बाद भी न्याय नहीं मिला. 75 विधानसभा क्षेत्र में 15 फीसदी से अधिक वोट अल्पसंख्यकों के होने के बावजूद खुद को सेकुलकर कहने वाली पार्टियां 75 सीट भी अल्पसंख्यकों को क्यों नहीं देती. 24 विधान परिषद में एक भी सीट अल्पसंख्यकों को नहीं दी गई. इन मुद्दों पर अल्पसंख्यकों को अपनी लड़ाई लड़नी होगी. निंदा करने वालों में राशिद हुसैन चौधरी, आफताब आलम, तैय्यब अंसारी, वसीम अहमद मुन्ना, मो फहद, हकीम अजमल, मो इमदाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version