दबंगों ने स्लुइस गेट को ही कब्जा कर बंद कर दिया नाला

– जमादार ने नगर आयुक्त को सौंपी अतिक्रमणकारियों की सूची- बालूघाट में आधा दर्जन को हो चुका है नोटिससंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में सरकारी जमीन को कब्जा करने के बाद भूमि कारोबारी से जुड़े लोग अब निगम के नाला को भी कब्जा कर घर बनाना शुरू कर दिया है. इस तरह की स्थिति शहर के करीब-करीब सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2015 2:04 AM

– जमादार ने नगर आयुक्त को सौंपी अतिक्रमणकारियों की सूची- बालूघाट में आधा दर्जन को हो चुका है नोटिससंवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में सरकारी जमीन को कब्जा करने के बाद भूमि कारोबारी से जुड़े लोग अब निगम के नाला को भी कब्जा कर घर बनाना शुरू कर दिया है. इस तरह की स्थिति शहर के करीब-करीब सभी मुख्य आउटलेटों की है. जिससे पूरे शहर का पानी निकलता है. इसकी जानकारी होने एवं जांच में मामला पकड़ में आने के बाद भी नाला कब्जा करने वाले के खिलाफ नोटिस के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस कारण दिनों-दिन अतिक्रमण कारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. वार्ड 16 के बालूघाट कमरा मुहल्ला स्लुइस गेट के समीप भी एक दर्जन से अधिक लोगों ने कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत वार्ड जमादार ने नगर आयुक्त से लिखित रू प में की है. इसके बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने अंचल निरीक्षक को कार्रवाई का निर्देश दिया है. इसमें मुहल्ला के रामचंद्र प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, चंद्र मोहन शर्मा, मुकेश कुमार, रेणु देवी, गुडि़या खातुन, अमरेंद्र प्रसाद समेत कई लोगों का नाम शामिल है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व नगर आयुक्त ने बालूघाट के ही आधा दर्जन लोगों को नोटिस कर नाला का अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version