दीक्षांत समारोह कैंपस से बाहर कराने के फैसले की निंदा
मुजफ्फरपुर. 14 जुलाई को बीआरए बिहार विवि का दीक्षांत समारोह मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ अरुण कुमार सिंह ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा, विवि के पास अपना ऑडिटोरियम है. सामुदायिक भवन है. एलएस कॉलेज में भी भव्य ऑडिटोरियम है. बावजूद विवि प्रशासन ने इसे नगर निगम […]
मुजफ्फरपुर. 14 जुलाई को बीआरए बिहार विवि का दीक्षांत समारोह मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम में होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता डॉ अरुण कुमार सिंह ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा, विवि के पास अपना ऑडिटोरियम है. सामुदायिक भवन है. एलएस कॉलेज में भी भव्य ऑडिटोरियम है. बावजूद विवि प्रशासन ने इसे नगर निगम के ऑडिटोरियम में आयोजित करने का फैसला लिया है. यह विवि की गरिमा का हनन है. विवि प्रशासन को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए.