नासिर अब्बास पेश करेंगे शहनाई वादन
मुजफ्फरपुर. विश्व संगीत दिवस के मौके पर आम्रपाली ऑडिटोरियम में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें वाराणसी से भारत रत्न बिस्मिलाह खां के भतीजे अली अब्बास व पौत्र नासिर अब्बास शहनाई वादन पेश करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री विनय बिहारी करेंगे. यह जानकारी कलाकार संघ के अध्यक्ष अशोक भारती ने दी.
मुजफ्फरपुर. विश्व संगीत दिवस के मौके पर आम्रपाली ऑडिटोरियम में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसमें वाराणसी से भारत रत्न बिस्मिलाह खां के भतीजे अली अब्बास व पौत्र नासिर अब्बास शहनाई वादन पेश करेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री विनय बिहारी करेंगे. यह जानकारी कलाकार संघ के अध्यक्ष अशोक भारती ने दी.