डकैत के अफवाह पर जमीन ब्रोकर को पीटा… डकैती कंपाइल
मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के मेथुरापुर गांव में शनिवार दोपहर को एक जमीन ब्रोकर को डकैत का सूत्रधार समझ कर ग्रामीणों ने जम कर पीट दिया. मौके पर पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हो सका. इसके बार पीडि़त का पहचान हो सका. वह एक जमीन का ब्रोकर था. जो किसी जमीन की खरीद बिक्री […]
मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के मेथुरापुर गांव में शनिवार दोपहर को एक जमीन ब्रोकर को डकैत का सूत्रधार समझ कर ग्रामीणों ने जम कर पीट दिया. मौके पर पुलिस के पहुंचने से मामला शांत हो सका. इसके बार पीडि़त का पहचान हो सका. वह एक जमीन का ब्रोकर था. जो किसी जमीन की खरीद बिक्री के लिए मेथुरापुर गया था. बुधवार रात गांव में डकैती हो गयी थी. इसके बाद से ग्रामीण अंजान लोगों को देख दहशत में आ जाते है व उसे अपराधी व डकैत के रूप में देखते है.