फोटो ::अब शहर में कराये कॉस्मेटिक सर्जरी

फोटो दीपक 31मुजफ्फरपुर . आज के समय में मोटापा आम बीमारी है. जो आपके शरीर को बेडॉल बना देता है. लेकिन इसका इलाज कॉस्मेटिक सर्जरी (लाइपोसक्सन) के तहत किया जा सकता है, जिसमें आपके शरीर के विभिन्न अंगों पर मौजूद अधिक चरबी को हटाकर आपके शरीर को सुंदर व सुडौल बनाया जा सकता है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 2:05 AM

फोटो दीपक 31मुजफ्फरपुर . आज के समय में मोटापा आम बीमारी है. जो आपके शरीर को बेडॉल बना देता है. लेकिन इसका इलाज कॉस्मेटिक सर्जरी (लाइपोसक्सन) के तहत किया जा सकता है, जिसमें आपके शरीर के विभिन्न अंगों पर मौजूद अधिक चरबी को हटाकर आपके शरीर को सुंदर व सुडौल बनाया जा सकता है. इसके इलाज के लिए अब यहां के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद नर्सिंग होम में उपलब्ध है. यह बातें शनिवार को प्रसाद हॉस्पीटल की ओर से कॉस्मेटिक सर्जरी पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डॉ एएम दास ने कही. कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्लास्टिक सर्जन डॉ अनुराग शरण ने कॉस्मेटिक सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. हॉस्पीटल के प्रबंध निदेशक डॉ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्लास्टिक सर्जन पिछले एक माह से इस हॉस्पीटल में ऐसे मरीजों का इलाज कर रहे है. उत्तर बिहार में यह पहला हॉस्पीटल है जहां इसका इलाज हो रहा है. कार्यशाला में शहर के चर्चित चिकित्सकों में डॉ भारतेंदू, डॉ विमोहन, डॉ मनोज कुमार, डॉ जलेश्वर प्रसाद, डॉ आरपी सिंह, डॉ एनपी सिन्हा, डॉ कंचन कुमार, डॉ पीके शाही सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉस्पीटल के निदेशक डॉ अभिनव प्रसाद व ई अभिषेक की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version