50 दिन बाद टूटी नारायणपुर के व्यवसायियों की हड़ताल

मुजफ्फरपुर: नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की हड़ताल एक महीने 20 दिन बाद शनिवार को समाप्त हो गयी. व्यवसायी संघ व डीआरएम की वार्ता के बाद व्यवसायियों ने हड़ताल समाप्त दी. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल व डीआरएम राजेश तिवारी ने व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि रात में लगने वाले आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:27 AM
मुजफ्फरपुर: नारायणपुर अंनत मालगोदाम व्यवसायी संघ व मजदूरों की हड़ताल एक महीने 20 दिन बाद शनिवार को समाप्त हो गयी. व्यवसायी संघ व डीआरएम की वार्ता के बाद व्यवसायियों ने हड़ताल समाप्त दी. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल व डीआरएम राजेश तिवारी ने व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि रात में लगने वाले आठ घंटे के इडेंट को माफ किया जायेगा.

इससे व्यवसायी को राहत मिलेगी. इसके अलावा जो मूलभूत समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जायेगा. इस आश्वासन के बाद संघ ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. संघ के श्याम सुंदर भिमसेरिया ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए हड़ताल समाप्त की गयी है. इसके बाद भी रेल राज्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे.

उन्होंने कहा, सीमेंट व्यवसायियों के हड़ताल में शामिल हो जाने से नारायणपुर अनंत मालगोदाम पर एक भी रैक नहीं आ रहा था. एक भी रैक के नहीं आने से रेलवे की बेचैनी बढ़ गयी थी. मालगोदाम पर 24 घंटे माल लोडिंग व अन लोडिंग को लेकर व्यवसायी व मजदूर 1 मई से हड़ताल पर थे.

Next Article

Exit mobile version