30 साल में भी सेवा स्थायी नहीं

मुजफ्फरपुर: नगर निगम में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में बुधवार को निगम कर्मचारियों ने कार्यालय पर धरना दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नगर आयुक्त सीता चौधरी के खिलाफ नारेबाजी भी की. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के सचिव राम बाबू साह ने बताया कि निगम में 25 से 30 वर्ष से कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 8:29 AM

मुजफ्फरपुर: नगर निगम में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में बुधवार को निगम कर्मचारियों ने कार्यालय पर धरना दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नगर आयुक्त सीता चौधरी के खिलाफ नारेबाजी भी की. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के सचिव राम बाबू साह ने बताया कि निगम में 25 से 30 वर्ष से कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी सेवा अब तक स्थायी नहीं की गयी है. जबकि सेवा स्थायी करने के लिये 1997 में कोर्ट ने भी अपना आदेश सुना दिया था. इसके बाद बोर्ड की तीन बैठकों में भी कर्मचारियों को स्थायी करने पर मुहर लगा दी गयी.

नगर आयुक्त सीता चौधरी कर्मचारियों को स्थायी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थापना शाखा की शिथिलता के कारण नगर निगम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवा का समायोजन प्रक्रिया पूरी नहीं कर रही है. श्री साह ने कहा कि निगम में दो सौ ऐसे कर्मचारी हैं जो कि 25 सालों से कार्य कर रहे हैं.

आयुक्त इन कर्मचारियों को स्थायी नहीं करते हैं तो आंदोलन और भी उग्र होगा. अरुण कुमार सिंह, राम बाबू साह, रवि शंकर ठाकुर, रामानंदन राय, मो जक्की हुसैन, भरत झा, शंभु शरण ठाकुर, शत्रुघ्न पांडेय, प्रदीप कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version