profilePicture

बोचहां बीइओ पर कार्रवाई की अनुशंसा

मुजफ्फरपुर: बोचहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र नाथ झा पर कार्रवाई होगी. बोचहां बीइओ पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने आरोप तय कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट भेज दी है. डीपीओ स्थापना भी बीइओ पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को रिपोर्ट कई महीने पूर्व भेजा था. इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 8:29 AM

मुजफ्फरपुर: बोचहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र नाथ झा पर कार्रवाई होगी. बोचहां बीइओ पर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने आरोप तय कर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट भेज दी है. डीपीओ स्थापना भी बीइओ पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को रिपोर्ट कई महीने पूर्व भेजा था. इसके बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक को रिपोर्ट भेजी गई है.

बीइओ पर उमवि बलुआहां के तत्कालीन प्रधानाध्यापिका को चावल सड़ जाने के बाद बचाने का आरोप है. रिपोर्ट के अनुसार इस विद्यालय में 27 बोरा चावल सड़ गया था. विभाग ने एचएम पर चावल सड़ जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन एचएम पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. इसके लिए कई बार पत्र लिखा गया. इसके बाद विभाग के वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना का भी आरोप लगाया गया है.

आरडीडीइ के पत्र में बीइओ पर सरकारी कर्तव्यों के प्रति उदासीनता व लापरवाही का भी आरोप है. उमवि बलुआहां में चावल सड़ जाने की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने मामले की जांच की. जांच में बीइओ पर लगे अधिकांश आरोप सत्य पाया गया. इसके डीपीओ स्थापना ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद भी आरडीडीइ ने सभी आरोप को प्रमाणित मानते हुए विभाग को रिपोर्ट सौंपी है.

Next Article

Exit mobile version