तत्काल टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा
– टोकन नं एक व दो के यात्रियों को भी नहीं मिला रिजर्वेशन- क्लर्क पर दलाल से पैसे लेकर टिकट देने का आरोप- स्टेशन प्रबंधक से शिकायत के बावजूद हो रही धांधलीसंवाददाता, मुजफ्फरपुररिजर्वेशन काउंटर के क्लर्क की मनमानी के कारण तत्काल टिकट मिलने के समय में बदलाव होने के बावजूद यात्रियों को इसका लाभ नहीं […]
– टोकन नं एक व दो के यात्रियों को भी नहीं मिला रिजर्वेशन- क्लर्क पर दलाल से पैसे लेकर टिकट देने का आरोप- स्टेशन प्रबंधक से शिकायत के बावजूद हो रही धांधलीसंवाददाता, मुजफ्फरपुररिजर्वेशन काउंटर के क्लर्क की मनमानी के कारण तत्काल टिकट मिलने के समय में बदलाव होने के बावजूद यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. रिजर्वेशन क्लर्क अपनी मरजी से यात्रियों को टिकट दे रहे हैं. रविवार को इसी बात पर यात्रियों व रिजर्वेशन क्लर्क के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गयी और यात्री हंगामा करने लगे. यात्रियों का आरोप था कि तत्काल टिकट के नाम पर रिजर्वेशन क्लर्क धांधली करने में लगे रहते हैं. रिजर्वेशन क्लर्क का कहना था कि सरवर इतना धीमा है कि खुलने में देरी होती और तबतक टिकट बुक हो चुके होते हैं. यात्रियों के हंगामे की सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने यात्रियों को शांत करने की कोशिश की. टिकट लेने आये यात्री श्याम कुमार ने बताया कि उनका टोकन नंबर एक था. वह दिल्ली जाने के लिए गरीब रथ में टिकट लेने आये थे. काउंटर खुलने के बाद क्लर्क ने कुछ देर तक कंप्यूटर खोल-बंद किया और उन्हें नो रूम बता दिया. आशुतोष कुमार व सोनेलाल ने बताया कि वह सूरत जाने के लिए टिकट लेने आये थे, लेकिन उन्हें 33 वेटिंग बताया गया जबकि उनका टोकन नंबर दो था. यात्रियों ने बताया कि पिछले चार दिनों से हर दिन तत्काल टिकट में धांधली हो रही है. स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार से दर्जनों बार शिकायत की गयी, बावजूद टिकट रिजर्वेशन में धांधली जारी है. यात्रियों ने कहा कि दलाल से पैसे लेकर रिजर्वेशन क्लर्क पहले उनके लिए टिकट जारी करते हैं.