रंगदारी को ले पिता-पुत्र पर खबड़ा में जानलेवा हमला

मुजफ्फरपुर. वैशाली जिला के बेलसर ओपी के जगदीशपुर निवासी सुरेंद्र सिंह व उनके पुत्र ब्रजेश सिंह पर हथियार बंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. मामले में घायलों ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें भूषण सिंह व अवधेश सिंह को आरोपित बनाया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:07 PM

मुजफ्फरपुर. वैशाली जिला के बेलसर ओपी के जगदीशपुर निवासी सुरेंद्र सिंह व उनके पुत्र ब्रजेश सिंह पर हथियार बंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. मामले में घायलों ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें भूषण सिंह व अवधेश सिंह को आरोपित बनाया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायलों के अनुसार, उनसे कुछ दिन पहले भूषण सिंह व अवधेश सिंह पांच लाख रुपये की मांग की थी. लेकिन, सुरेंद्र सिंह रंगदारी नहीं दिये. इसी को लेकर रविवार को सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गांव के समीप हथियार से लैस उसे घेर लिया व हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने सोने का चेन व नगदी पैसा छीन लिया. दूसरी ओर पुलिस आरोपित पक्ष से संपर्क करने की कोशिश करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, फिलहाल संपर्क नहीं हो सका है. वहीं, जख्मी हालत में पिता-पुत्र को इलाज केे लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. क्रिकेट विवाद:: मारपीट का दो आरोपित हिरासत मेंमुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज फील्ड में क्रिकेट विवाद में हुए शनिवार शाम मारपीट मामले में दो आरोपितों को सदर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि मामले को लेकर गोबरसही नेहरु नगर निवासी सुधीर कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराया है. इसमें हिमांशु शेखर व आकाश कुमार समेत आधा दर्जन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस बाबत पुलिस ने हिमांशु व आकाश को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version