फर्जी दस्तावेज पर रजिस्ट्री कराने में चार पर प्राथमिकी
-जिला अवर निबंधक ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी -एसआइ उपेंद्र सिंह बने अनुसंधानक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन रजिस्ट्री कराने पर जिला अवर निबंधक नीलेश कुमार ने चार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर एसआइ उपेंद्र सिंह […]
-जिला अवर निबंधक ने दर्ज करायी नगर थाने में प्राथमिकी -एसआइ उपेंद्र सिंह बने अनुसंधानक वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन रजिस्ट्री कराने पर जिला अवर निबंधक नीलेश कुमार ने चार पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर एसआइ उपेंद्र सिंह को जांच की जिम्मेवारी दी गयी है. जानकारी के अनुसार,सदर थाना क्षेत्र के पकड़ी इस्माइल निवासी सुभद्रा देवी ने डीएम को शिकायत की थी कि डुमरी निवासी मुन्ना कुमार , रवि भूषण सिन्हा ने चार लोगों की मदद से दस्तावेज का पृष्ठ बदल कर फर्जीवाड़ा कर उनकी कीमती जमीन का निबंधन करा लिया है. फर्जीवाड़ा में मीनापुर थाना क्षेत्र के खेमाइपट्टी निवासी महेश कुमार, डुमरी के भोला राम, उदय सहित अन्य शामिल है. इधर, जिला अवर निबंधक का कहना था कि 14 मार्च को रजिस्ट्री हुई थी. डीएम के समक्ष शिकायत मिलने के बाद सभी को नोटिस जारी किया गया. दस्तावेज लेखक मनोज सिंह के अलावा कोई उपस्थित नहीं हुआ. मनोज का कहना था कि विवादित दस्तावेज से उसका कोई लेना-देना नहीं है. उस पर मेरा फर्जी हस्ताक्षर बना दिया गया है. उन्होंने मनोज को छोड़ कर चार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया.