अजीत-राजू को टिकट मिला तो चुनौती देगी लोजपा

संवाददाता, मुजफ्फरपुरलोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मांझी समर्थक पांच विधायक ई अजीत कुमार, राजू सिंह, अनिल कुमार सिंह व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के दोनों पुत्र को एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार नहीं बनाये जाने का बयान का जिला लोजपा ने स्वागत किया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 12:08 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरलोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मांझी समर्थक पांच विधायक ई अजीत कुमार, राजू सिंह, अनिल कुमार सिंह व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के दोनों पुत्र को एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार नहीं बनाये जाने का बयान का जिला लोजपा ने स्वागत किया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा व जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो पप्पू ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दल तोड़ने में माहिर इन नेताओं को राजग गठबंधन में शामिल किये जाने का लोजपा का विरोध उचित है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. इन्होंने कहा कि किसी कीमत पर अजीत कुमार, राजू सिंह समेत पांच विधायक को लोजपा बरदाश्त नहीं करेगी. एनडीए गठबंधन में शामिल किये जाने का विरोध करती रहेगी. जरूरत पड़ी तो इन सभी के खिलाफ लोजपा अपना प्रत्याशी भी खड़ा करेगी.

Next Article

Exit mobile version