जमीन विवाद में मारपीट, तीन घायल
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा मझौलिया गांव में रविवार को जमीन विवाद में मारपीट कर महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया. तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में महेश प्रसाद का पुत्र संजय कुमार (14 वर्ष) व अजय कुमार (7 वर्ष), मंटू प्रसाद की पत्नी चंदा […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा मझौलिया गांव में रविवार को जमीन विवाद में मारपीट कर महिला समेत तीन लोगों को घायल कर दिया. तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. घायलों में महेश प्रसाद का पुत्र संजय कुमार (14 वर्ष) व अजय कुमार (7 वर्ष), मंटू प्रसाद की पत्नी चंदा देवी का नाम शामिल है. घटना की बाबत मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में चंदा देवी ने पड़ोसी रेघन भगत, नंदलाल भगत और राम औतार भगत को नामजद की है. बताया जाता है कि झपहा मझौलिया चौक पर मंटू की चाय और किराना की दुकान है. आरोपियों के साथ कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर शनिवार को भी दोनों पक्षों में झड़प हुई थी.