घुमड़ कर नहीं बरसे बादल अब 24 को हो सकती है बारिश

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में मॉनसून अबतक नहीं पहुंचा है. अब 22 जून के बाद बारिश की संभावना बन रही है. यह पांचवां मौका है जब मॉनसून के आने की तिथि आगे बढ़ जाने की भविष्यवाणी की गयी है. मॉनसून के देर होने से खरीफ की खेती पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. बारिश नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:09 AM
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में मॉनसून अबतक नहीं पहुंचा है. अब 22 जून के बाद बारिश की संभावना बन रही है. यह पांचवां मौका है जब मॉनसून के आने की तिथि आगे बढ़ जाने की भविष्यवाणी की गयी है. मॉनसून के देर होने से खरीफ की खेती पर काफी नकारात्मक असर पड़ रहा है. बारिश नहीं होने से किसान नर्सरी में धान के बिचड़ा की बोआई नहीं कर रहे हैं. ऐसे में धान की रोपनी देर से होने की संभावना है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार में मॉनसून आने में विलंब हो रहा है. उत्तर बिहार के जिलों में 20 से 22 जून के बीच हल्के व उसके बाद मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. उत्तर बिहार के तराई जिलों में पूर्वानुमान की अवधि में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

मैदानी हिस्से वाले जिलों में 23 से 24 जून के आसपास हल्की बारिश हो सकती है. आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. औसतन आठ से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरबा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 55 से 85 प्रतिशत व दोपहर में 30 से 45 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान के 34 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 37़ 7 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य 3़ 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 26़ 0 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.

Next Article

Exit mobile version