एमडी होमियोपैथ की परीक्षा एक अगस्त से
फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर.विवि में एमडी (होमियोपैथ) पार्ट वन व टू परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा एक अगस्त से सात अगस्त के बीच होगी. पार्ट वन के पेपर वन, टू व थ्री की परीक्षा क्रमश: एक अगस्त, तीन अगस्त व पांच अगस्त को होगी. वहीं हिस्ट्री ऑफ मेडिसिन रिसर्च […]
फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर.विवि में एमडी (होमियोपैथ) पार्ट वन व टू परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. परीक्षा एक अगस्त से सात अगस्त के बीच होगी. पार्ट वन के पेपर वन, टू व थ्री की परीक्षा क्रमश: एक अगस्त, तीन अगस्त व पांच अगस्त को होगी. वहीं हिस्ट्री ऑफ मेडिसिन रिसर्च मेथडलॉजी एंड स्टेटिक्स की परीक्षा सात अगस्त को होगी. वहीं पार्ट टू के पेपर वन, टू, थ्री व फोर की परीक्षा क्रमश: एक अगस्त, तीन अगस्त, पांच अगस्त व सात अगस्त को होगी. सभी परीक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक होगी. इसके लिए विवि परीक्षा हॉल को केंद्र बनाया गया है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी.