मुजफ्फरपुर. दरभंगा से लोकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चली. ट्रेन रद्द होने का कारण यात्रियों को मुंबई में अधिक बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आ जाने से ट्रेन को रद्द किया गया है. ट्रेन रद्द होने की सूचना पर यात्रियों ने आरक्षित टिकट को लेकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि इसकी सूचना पूर्व में ही रेल प्रशासन को देनी चाहिये ताकि यात्रा को लेकर लोग अपनी व्यवस्था पहले से करते. अब तो जाना जरूरी है, ऐसे में टिकट वापसी से लेकर जाने की समस्या बरकरार है. न टिकट वापस हो रहा है न ही ट्रेनों की व्यवस्था हो रही है. पूछताछ काउंटर से ट्रेन के रद्द होने की जानकारी भी दी नहीं जा रही है. हंगामे की जानकारी मिलने पर एसएस सुधीर कुमार ने यात्रियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और उनका टिकट वापस कराया.
पवन एक्सप्रेस रद्द, यात्रियों ने किया हंगामा
मुजफ्फरपुर. दरभंगा से लोकमान्य तिलक जाने वाली पवन एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चली. ट्रेन रद्द होने का कारण यात्रियों को मुंबई में अधिक बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आ जाने से ट्रेन को रद्द किया गया है. ट्रेन रद्द होने की सूचना पर यात्रियों ने आरक्षित टिकट को लेकर हंगामा किया. यात्रियों का कहना […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है