बाइक चोरी के संदेह में युवक को पीटा
-सदर थाना के श्रीनगर मोहल्ले की घटना -भावानगर का है मो साहिल वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में सोमवार की शाम बाइक चोर के संदेह में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर थाने के हवाले कर दिया. उसकी पहचान भावा नगर मस्जिद टोला निवासी मो साहिल के रुप में की गयी […]
-सदर थाना के श्रीनगर मोहल्ले की घटना -भावानगर का है मो साहिल वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में सोमवार की शाम बाइक चोर के संदेह में लोगों ने एक युवक की पिटाई कर थाने के हवाले कर दिया. उसकी पहचान भावा नगर मस्जिद टोला निवासी मो साहिल के रुप में की गयी है. बताया जाता है कि शाम को वह रोजा खोलने के लिए जा रहा था. श्रीनगर कॉलोनी के समीप खड़ा था. इसी बीच लोगों ने उससे पूछताछ की. उसके कुछ नहीं बोलने पर लोगों को संदेह हो गया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई कर दी. सूचना देकर थाने के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि लोगों को गलतफहमी हो गयी थी. साहिल का सत्यापन कर उसे छोड़ दिया गया है. बैंक रोड में दुकानदार को पीटा वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज निवासी अंकुर जालान को बैंक रोड के समीप रविवार को नशे में धुत तीन-चार युवकों ने पीट दिया. जिससे वह जख्मी हो गया. उसने नगर थाने में रेलवे टिकट बनाने वाले भुटाई समेत दो-तीन पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसका कहना है कि अन्नपूर्णा मंदिर के समीप उसकी दुकान है. रविवार की शाम चार बजे के आसपास भुटाई ने उसे बैंक रोड बुला कर पीटा. मारपीट के दौरान उसका गले का चेन छीन लिया. उसने पिस्टल दिखा कर गोली मारने की धमकी भी दी. भुटाई डोमा पोखर का रहने वाला है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.