महिला बंदी की तबीयत बिगड़ी
– बीते 9 फरवरी को गांजा तस्करी के मामले में बोचहा में पकड़ी गयी थीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में पिछले ढाई महीने से बंद महिला तस्कर समीना खातून की तबीयत बिगड़ने पर उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली है. एसकेएमसीएच में उसका […]
– बीते 9 फरवरी को गांजा तस्करी के मामले में बोचहा में पकड़ी गयी थीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में पिछले ढाई महीने से बंद महिला तस्कर समीना खातून की तबीयत बिगड़ने पर उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली है. एसकेएमसीएच में उसका इलाज स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आभा सिन्हा की देखरेख में किया जा रहा है. उसे वार्ड नंबर दस में भरती किया गया है. कारा प्रशासन ने उसकी निगरानी के लिए एक महिला सुरक्षाकर्मी को तैनात कर रखा है. बताया जाता है कि बीते 9 फरवरी को बोचहा थाना पुलिस ने एनएच- 57 के मझौली चौक स्थित यात्री शेड के पास कंटेनर से ट्रक पर पलटी करते समय 89 बैग गांजा बरामद किया था. साथ ही दो महिला तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई थी. दोनों मुरादाबाद के मो मिजार की पत्नी शमा व मो आलम की पत्नी समीना बतायी गयी. बरामद किये गये गांजा की कीमत करीब दो करोड़ रुपये आंकी गयी थी. कांड के अनुसंधानक अधिकारी प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि छानबीन के बाद दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गांजा लदे ट्रक पर उसे पकड़ा गया था. वह पुलिस को चकमा देने लगी थी. उसने बताया था कि वह राहगीर है. मुजफ्फरपुर जाने के लिए ट्रक पर चढ़ी थी. लेकिन मुजफ्फरपुर में उसे कहां जाना था, यह वह दोनों नहीं बता सकी. बताया जाता है कि तभी से समीना और शमा जेल में है. समीना की तबीयत बिगड़ने पर जेल अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी जांच की और बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया.