आसमान में छाये बादल, होगी बारिश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाफी इंतजार के बाद सोमवार को आसमान में मॉनसून के बादल छा गये हैं. कई स्थानों पररुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई. बादल और घना होने की उम्मीद है. बारिश मंगलवार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मॉनसून अपने समय से करीब 11 दिन देर से यहां पहुंचा है. राजेंद्र कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:05 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकाफी इंतजार के बाद सोमवार को आसमान में मॉनसून के बादल छा गये हैं. कई स्थानों पररुक-रुक कर बूंदाबांदी हुई. बादल और घना होने की उम्मीद है. बारिश मंगलवार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. मॉनसून अपने समय से करीब 11 दिन देर से यहां पहुंचा है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि मॉनसून उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर आच्छादित हो गया है. मंगलवार की रात में हवा 21 किमी प्रति घंटे, सुबह में 24 किमी प्रति घंटे, दोपहर में 23 किमी प्रति घंटे व शाम में 18 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है. मंगलवार की शाम से उत्तर बिहार के कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. सोमवार को दिन का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व रात में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि मॉनसून आने के बाद किसान धान का बीज नर्सरी में गिराना शुरू करेंगे. मॉनसून देर से आ रहा है, इसलिए किसानों को परेशानी हुई है.

Next Article

Exit mobile version