वेतन नहीं तो अनिश्चित कालीन धरना देंगे शिक्षक

संवाददाता,मुजफ्फरपुर लंबित वेतन भुगतान को लेकर सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा से मिले. इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संघ के नेताओं ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:05 AM

संवाददाता,मुजफ्फरपुर लंबित वेतन भुगतान को लेकर सोमवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा से मिले. इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संघ के नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर वेतन भुगतान नहीं हुआ तो डीपीओ स्थापना कार्यालय पर शिक्षक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान शिक्षकों ने मांग पत्र भी सौंपा. प्रतिनिधि मंडल में अजीत कुमार, विनय कुमार विपिन, सैयद अली इमाम, श्रीकांत राय व मोहम्मद गुफरान थे. इसके साथ ही विनोद बैठा, अशोक कुमार, सुनील कुमार, अमल कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version