23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कर्मचारी से दिन दहाड़े 1.60 लाख छीने

– गोबरसही के रहने वाले है राम चंद्र पासवान- निजी कार्य के लिए एसबीआइ एमआइटी शाखा से निकला था पैसा- पीछे से छीना सरकारी कर्मचारी का पैसासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना से महज पचास गज की दूरी पर काला अपाचे सवार अपराधियों ने गोबरसही निवासी सह सरकारी कर्मचारी राम चंद्र पासवान से 1.60 लाख रुपये झपट्टा मार […]

– गोबरसही के रहने वाले है राम चंद्र पासवान- निजी कार्य के लिए एसबीआइ एमआइटी शाखा से निकला था पैसा- पीछे से छीना सरकारी कर्मचारी का पैसासंवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना से महज पचास गज की दूरी पर काला अपाचे सवार अपराधियों ने गोबरसही निवासी सह सरकारी कर्मचारी राम चंद्र पासवान से 1.60 लाख रुपये झपट्टा मार कर छीन लिया और राम दयालु की ओर लुटेरा फरार हो गये. इस बाबत श्री पासवान ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी हो कि, राम चंद्र पासवान मूूल रूप से मधुबनी के रहने वाले है. वह सोमवार को निजी कार्य हेतु ब्रह्मपुरा चौक स्थित एसबीआइ एमआइटी शाखा से चेक द्वारा पैसा निकाले थे. वहां से ऑटो से भगवानपुर पहुंचे. इसके बाद वह भगवानपुर चौक से पैदल ही घर की ओर चल पड़े. इसी बीच एक काला अपाचे सवार दो अपराधी गोबरसही की ओर से आये उनसे आगे गया. फिर पीछे से घूम कर उनके पीछे से बैग छीन लिया और वह फरार हो गया. इधर, श्री पासवान ने चौक पर काफी शोर मचाया. लेकिन, कोई उनकी मदद के लिए नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें