बीएचएमएस की परीक्षा 21 से

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बीएचएमएस फस्र्ट, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर व ग्रेडेड वन व टू परीक्षा (2015) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 21 जुलाई से 11 अगस्त तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे की होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:25 AM
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बीएचएमएस फस्र्ट, सेकेंड, थर्ड व फोर्थ सेमेस्टर व ग्रेडेड वन व टू परीक्षा (2015) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 21 जुलाई से 11 अगस्त तक दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे की होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
बीएचएमएस फस्र्ट, सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा प्रथम पाली में व बीएचएमएस फोर्थ सेमेस्टर, ग्रेडेड वन व टू की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी. सभी परीक्षाओं के लिए विवि परीक्षा हॉल को केंद्र बनाया गया है. मौखिक व प्रायोगिक परीक्षा 27 अगस्त से शुरू होगी. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी.
ये है परीक्षा कार्यक्रम
बीएचएमएस फस्र्ट सेमेस्टर में एनाटॉमी-1 की 21 जुलाई, एनाटॉमी-2 की 23 जुलाई, फिजियोलॉजी-1 की 25 जुलाई, फिजियोलॉजी-2 की 28 जुलाई, एमएम की 30 जुलाई, ऑर्गेनन की एक अगस्त व फार्मेसी की परीक्षा चार अगस्त होगी.
वहीं बीएचएमएस सेकेंड सेमेस्टर की पैथोलॉजी की छह अगस्त, एफएमटी की आठ अगस्त, एमएम की 10 अगस्त व ऑर्गेनन की परीक्षा 11 अगस्त को होगी. बीएचएमएस थर्ड सेमेस्टर की ओबीएस/जीवाइएन-1 की 22 जुलाई, ओबीएस/जीवाइएन-2 की 24 जुलाई, ओबीएस/जीवाइएन-3 की 27 जुलाई, सजर्री-1 की 29 जुलाई, सजर्री-2 की 31 जुलाई, सजर्री-3 की तीन अगस्त, ऑर्गेनन की 05 अगस्त व एमएम की परीक्षा सात अगस्त को होगी.
इसी तरह फोर्थ सेमेस्टर की पीएम-1 की 21 जुलाई, पीएम-2 की 23 जुलाई, पीएम-3 की 24 जुलाई, एमएम-1 की 28 जुलाई, एमएम-2 की 30 जुलाई, कॉम की एक अगस्त, ऑर्गेनन-1 की चार अगस्त, ऑर्गेनन-2 की छह अगस्त व रिपरटॉरी की आठ अगस्त को होगी.
वहीं ग्रेडेड वन की पीएसएम की 21 जुलाई, पैथोलॉजी की 23 जुलाई व रिपरटॉरी की परीक्षा 24 जुलाई को होगी. इसी तरह ग्रेडेड टू की सजर्री की 22 जुलाई, एमएम-1 की 24 जुलाई, एमएम-2 की 27 जुलाई, पीएम-1 की 29 जुलाई, पीएम-2 की 31 जुलाई, ऑर्गेनन-1 की तीन अगस्त, ऑर्गेनन-2 की पांच अगस्त व ओबीएस/जीवाइएन की परीक्षा सात अगस्त को होगी.

Next Article

Exit mobile version