मुजफ्फरपुर: शेखपुर स्थित जियालाल राय चौक पर भक्तों को कई तीर्थ स्थान के दर्शन का मौका मिलेगा. इस बार शिव मंदिर दुर्गा पूजा समिति दुर्गा पूजा के मौके पर भक्तों को माता वैष्णो देवी का पिंडी दर्शन, केदारनाथ व अमरनाथ का दर्शन करायेगा. इसके लिए भक्तों को 500 मीटर लंबी गुफा से गुजरना होगा. यह गुफा बर्फीली होगी. भक्तों को गुफा से गुजरने के दौरान आंधी तूफान का भी सामना करना पड़ेगा.
समिति भक्तों को रोमांचकारी अनुभव देने के लिए कई स्पेशल इफेक्ट का भी इस्तेमाल कर रही है. गुफा को आकर्षक रूप देने में मनोज पंडित जुटे है. जबकि गुफा में स्पेशल इफेक्ट के लिये शहर के करीब एक दर्जन इलेक्ट्रिक तकनीशियन को लगाया गया है. समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार राय कहते हैं कि गुफा से गुजरने के बाद भक्तों को माता वैष्णो देवी, केदारनाथ व अमरनाथ का शिव लिंग का दर्शन होगा. इसके बाद मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा देखने को मिलेगी.
दुर्गा पूजा के मौके पर दशमी के दिन पूजा परिसर के एक तरफ लंका दहन का भी कार्यक्रम रखा गया है. यह पूजा का विशेष आकर्षण होगा. कलाकार लकड़ी व कपड़े से लंका का ढांचा तैयार कर रहे हैं. वे कहते हैं कि करीब 15 वर्षो से यहां पूजा को विशेष बनाया जा रहा है. माता की पूजा के साथ भक्तों का मन मोहने के लिए अलग तरह की व्यवस्था की जाती है. पूजा के मौके पर यहां छोटे बापू की रामकथा भी होगी.