छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बैठक नौ जुलाई को
फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव के लिए पहल अगले माह से पहल शुरू हो जायेगी. नौ जुलाई को चौदह सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक होगी. इसमें लिंगदोह कमेटी के सुझावों पर विचार विमर्श किया जायेगा. सदस्यों के सुझाव के आधार पर कमेटी की एक रिपोर्ट तैयार होगी, जो […]
फोटो :: विवि का लोगोमुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव के लिए पहल अगले माह से पहल शुरू हो जायेगी. नौ जुलाई को चौदह सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक होगी. इसमें लिंगदोह कमेटी के सुझावों पर विचार विमर्श किया जायेगा. सदस्यों के सुझाव के आधार पर कमेटी की एक रिपोर्ट तैयार होगी, जो राजभवन को भेजी जायेगी. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी. कमेटी में नौ विधायक, रेणु देवी, दिनेश प्रसाद, गौतम सिंह, कृष्ण कुमार, डॉ अजय कुमार सिंह, गुड्डी देवी, राजू कुमार सिंह, डॉ अच्यूतानंद व महेंद्र बैठा, तीन विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, डॉ संजय कुमार सिंह व सतीश कुमार शामिल हैं. एक अन्य सदस्य सिनेटर डॉ मुकुल शर्मा हैं. अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह कमेटी के सदस्य सचिव हैं. गौरतलब है कि सोमवार की शाम कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में अधिकारियों व छात्र संगठन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी. इसमें छात्र संघ चुनाव के लिए जल्द पहल का आश्वासन दिया गया था.