बैंक उपभोक्ता को लूटने की थी योजना

– ब्रह्मपुरा चौक स्थित एसबीआइ बैंक के सामने से गिरफ्तार किये गये थे तीन लोग- पूछताछ के बाद तीनों को भेजा गया जेलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसबीआइ एमआइटी शाखा के समीप से पुलिस के हत्थे चढ़े शिव शंकर साह, इनकी भाभी ममता देवी व पिंटू कुमार बैंक के उपभोक्ता को लुटने के फिराक में थे. पुलिस ने तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:05 PM

– ब्रह्मपुरा चौक स्थित एसबीआइ बैंक के सामने से गिरफ्तार किये गये थे तीन लोग- पूछताछ के बाद तीनों को भेजा गया जेलसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएसबीआइ एमआइटी शाखा के समीप से पुलिस के हत्थे चढ़े शिव शंकर साह, इनकी भाभी ममता देवी व पिंटू कुमार बैंक के उपभोक्ता को लुटने के फिराक में थे. पुलिस ने तीनों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. मौके से तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान तीनों ने यह जानकारी दी है. इधर, पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष को बैंक के आसपास लूटपाट होने की सूचना मिली थी. इसके बाद से पुलिस वहां सादे लिबास में लुटेरों की पहचान में जुट गयी. इसी बीच दोपहर एक बजे के करीब एक अपाचे से एक महिला समेत तीन लोग वहां काफी देर से रुक कर बैंक से आते जाते लोगों को देख रहे थे. इसी पर पुलिस का शक गहरा हो गया. ममता आयी थी प्रसाद हॉस्पिटल में मरीज से मिलने!सूत्रों के मुताबिक शिव शंकर साह व पिंटू कुमार के साथ गिरफ्तार महिला ममता देवी बाइक सवार के साथ ब्रह्मपुरा आयी थी. पकड़े गये शिव शंकर उसका देवर है. ममता को ब्रह्मपुरा स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में किसी मरीज से मिलना था, जब पुलिस दोनों युवकों की तलाशी ले रही थी. तब वह उसका जम कर विरोध किया.

Next Article

Exit mobile version