बाइक सवार ने दवा दुकानदार पर की फायरिंग
— शहर के हॉस्पिटल रोड का मामला– दुकानदार बाल-बाल बचाबेतिया. शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित आशु मेडिकल हाल के संचालक पर मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग क र दी व हथियार लहलहाते फरार हो गये. दुकानदार गोली से बाल बाल बचा है. हालांकि फायरिंग से चौराहे पर सनसनी फैल गयी. […]
— शहर के हॉस्पिटल रोड का मामला– दुकानदार बाल-बाल बचाबेतिया. शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित आशु मेडिकल हाल के संचालक पर मंगलवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग क र दी व हथियार लहलहाते फरार हो गये. दुकानदार गोली से बाल बाल बचा है. हालांकि फायरिंग से चौराहे पर सनसनी फैल गयी. लोगों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद कर दी. सूचना पाकर दो थानों की पुलिस मौके पर जाकर जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक नोनियाटोली बसवरिया के रहने वाले सफीउल मियां हॉस्पिटल रोड पर दवा की दुकान चलाते हैं. मंगलवार की देर शाम आठ बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान के सामने रूके.बाइक पर सवार युवक ने पिस्टल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी. फिर हवा में हथियार लहलहाते हुए फरार हो गये.