फोटो माधवफोटो दीपक 18 नंबर है- डीएम से मांगों को लेकर हुई वार्ता बेनतीजा – संघ ने आंदोलन को और तेज करने का किया आह्वान – मांग पर अमल नहीं होने तक पोलियो का बहिष्कार रहेगा जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर13 सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका आंदोलन पर है. इसको लेकर मंगलवार को जिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का शिष्ट मंडल डीएम से मिलने पहुंचा, जहां घंटो इंतजार के बाद डीएम से भेंट हुई लेकिन वार्ता असंतोषजनक रही. वहीं संघ का ज्ञापन भी नहीं लिया गया चूंकि सभी मांग राज्य सरकार से संबंधित थी. इसके बाद आक्रोशित होकर समाहरणालय में संघ सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद संघ की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता व प्रदेश महामंत्री पूनम कुमारी ने संकल्प लिया कि इस आंदोलन को राज्यव्यापी बनाते हुए इसे और धारदार किया जाये. वर्तमान में शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, कटिहार आदि जिलो में पोलियो का बहिष्कार कर रही है. इन्होंने तमाम सेविका व सहायिका से आह्वान किया वह निर्भिक होकर अपनी सेवा दे और पोलियो कार्यक्रम का बहिष्कार करे. जब तक सरकार हमारी मांग पर विचार नहीं करती है हमारा आंदोलन जारी रहेगा. शिष्ट मंडल में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी गीता, प्रदेश महामंत्री पूनम कुमारी, जिलाध्यक्ष कांति देवी, सचिव प्रतिमा कुमारी, शर्मिला कुमारी, ज्योति कुमारी, चंद्रलेखा कुमारी, सरिता कुमारी, कांति देवी, राज कुमारी, तारा कुमारी, सुनिता कुमारी, संजू कुमारी, बच्ची देवी, निर्माला नीलू, वीणा देवी, कुमारी ममता आदि शामिल थी.
Advertisement
फोटो :: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समाहरणालय में किया प्रदर्शन
फोटो माधवफोटो दीपक 18 नंबर है- डीएम से मांगों को लेकर हुई वार्ता बेनतीजा – संघ ने आंदोलन को और तेज करने का किया आह्वान – मांग पर अमल नहीं होने तक पोलियो का बहिष्कार रहेगा जारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर13 सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका आंदोलन पर है. इसको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement