सम्मानित हुए डॉ हीरानंद
मुजफ्फरपुर. भारतीय साहित्यकार संसद, समस्तीपुर ने रामेश्वर कॉलेज के अवकाश प्राप्त उपाचार्य डॉ हीरानंद सिंह ‘हीरा’ को उनकी कालजयी रचना ‘उठ! वतन की आस’ के लिए डॉ जय नारायण मिश्र ‘हेम’ राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान समारोेहपूर्वक आनंदी तरुण के हाथों प्रदान किया गया. डॉ हीरा ‘गीत गाओ चित्र […]
मुजफ्फरपुर. भारतीय साहित्यकार संसद, समस्तीपुर ने रामेश्वर कॉलेज के अवकाश प्राप्त उपाचार्य डॉ हीरानंद सिंह ‘हीरा’ को उनकी कालजयी रचना ‘उठ! वतन की आस’ के लिए डॉ जय नारायण मिश्र ‘हेम’ राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान समारोेहपूर्वक आनंदी तरुण के हाथों प्रदान किया गया. डॉ हीरा ‘गीत गाओ चित्र बनाओ’ ‘इंडिया एंड द इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन’, ‘तिरछी नजर’ आदि किताबें लिख चुके हैं. तिरछी नजर उनका व्यंग्य काव्य संग्रह है. उनके इस सम्मान पर दर्जनों साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी है.