मुजफ्फरपुर. आइटीआइ कैंपस में 25 जून को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन होगा. इसके लिए भगवती (माइक्रोमैक्स) प्रोडक्ट्स लिमिटेड (रू द्रपुर, उत्तराखंड) के प्रतिनिधि कैंपस आयेंगे. कैंपस सेलेक्शन में सिविल छोड़ कर किसी अन्य ट्रेड से आइटीआइ की डिग्री हासिल कर चुके अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. उनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह जानकारी तिरहुत प्रमंडल के नियोजन उप निदेशक मनोज कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि कैंपस सेलेक्शन में चयनित अभ्यर्थियों को शुरुआत में छह माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान उन्हें प्रतिमाह 6500 रुपये दिये जायेंगे. बाद में प्रतिमाह देय राशि में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी संभव है.
आइटीआइ में कैंपस सेलेक्शन कल
मुजफ्फरपुर. आइटीआइ कैंपस में 25 जून को कैंपस सेलेक्शन का आयोजन होगा. इसके लिए भगवती (माइक्रोमैक्स) प्रोडक्ट्स लिमिटेड (रू द्रपुर, उत्तराखंड) के प्रतिनिधि कैंपस आयेंगे. कैंपस सेलेक्शन में सिविल छोड़ कर किसी अन्य ट्रेड से आइटीआइ की डिग्री हासिल कर चुके अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. उनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है