मुशहरी के प्रतिनिधियों मिला प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर : विधान परिषद चुनाव में वोट डालने के लिए मंगलवार को मुशहरी पंचायत के प्रतिनिधियों का सम्मेलन मीनाक्षी होटल में हुआ. पंचायत प्रतिनिधियों ने जदयू उम्मीदवार व पूर्व एमएलसी के पक्ष में मतदान करने के लिए डुप्लीकेट बैलेट पर प्रशिक्षण लिया. सम्मेलन में प्रखंड के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, सदस्य के साथ जिला परिषद […]
मुजफ्फरपुर : विधान परिषद चुनाव में वोट डालने के लिए मंगलवार को मुशहरी पंचायत के प्रतिनिधियों का सम्मेलन मीनाक्षी होटल में हुआ. पंचायत प्रतिनिधियों ने जदयू उम्मीदवार व पूर्व एमएलसी के पक्ष में मतदान करने के लिए डुप्लीकेट बैलेट पर प्रशिक्षण लिया. सम्मेलन में प्रखंड के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, सदस्य के साथ जिला परिषद के अध्यक्षा चंदा देवी, जिला पार्षद मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, पूनम देवी, भोला साह के अलावा मुखिया सुधीर कुमार, महावीर सहनी, रेणु देवी सुरेश पासवान, चुल्हिया देवी, आशा देवी, जिनत जमाल प्रवीण, रीना देवी, राम पुकार मांझी, राजहंश यादव, बम भोला सहनी, अवधेश सिंह ने पंचायत प्रतिनिधियों को वौट डालने के तौर तरीके बारे में विस,तार से जानकारी दी.