मुजफ्फरपुर: विधान सभा चुनाव में धन बल पर चुनाव फतह करने का मंसूबा रखने वालों पर इस बार चुनाव आयोग का चाबुक चलेगा. चुनाव में पैसों के खेल पर रोक लगाने के लिए चुनाव के घोषणा के साथ उड़न दस्ता दल की छापेमारी शुरू हो जायेगी. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में तीन या तीन से अधिक उड़न दस्ता दल की तैनाती होगी. इसके साथ ही एसएसटी (स्टैटिक निगरानी दल) भी होंगे, जिसमें एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट व चार पुलिस कर्मी को चेक पोस्ट पर डय़ूटी लगायी जायेगी. क्षेत्र के संवेदनशीलता के आधार पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल को भी लगाया जायेगा.
एसएसटी टीम व्यय संवेदनशील बस्तियों, झोपड़ियों पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा. शराब, नकदी, हथियार, गोला-बारुद के लाने व ले जाने पर टीम पैनी नजर रखेगी. निगरानी दल के साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे. उसकी विडियोग्राफी भी होगी. निर्वाचन आयोग ने चुनाव में धन व बाहुबल पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को अभी से कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. वोट देने के उदेश्य से पैसा व सामान लेने व देने वलों एक वर्ष कारावास या जुर्माना होगा.
50 हजार से अधिक राशि पर रोक: चुनाव अवधि में अगर कोई उम्मीदवार व उनके समर्थक 50 हजार नकद या दस हजार से अधिक उपहार के साथ पकड़े जाते है, और यह साबित हो जाता है कि इसका उपयोग मतदाता को प्रभावित करने के लिए हो रहा है. इस स्थिति में अविलंब कानूनी कार्रवाई होगी.