सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि सदर अस्पताल सहित जिले के एक दर्जन से अधिक पीएचसी व एपीएचसी का कामकाज भी ठप करा दिया गया. आशा कार्यकर्ता संघ के जिला सचिव अनिता शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों आशा ने सदर अस्पताल में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उनलोगों ने जम कर नारेबाजी की. आशाओं ने कहा कि जिले के 28 आशा पर प्राथमिकी दर्ज है, उसे वापस लिया जाये. अनिता शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय संघ के आह्वान पर 21 से 28 जून तक हड़ताल जारी है. 24 जून को भी सभी आशा अपनी मांगों को लेकर डटी रहेंगी और मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगी. हड़ताल में रंजू कुमारी, रानी देवी, मीनू साह, मीसी प्रभा, मंजू प्रसाद, वीणा देवी, कविता देवी, माला कुमारी, सीमा कुमारी आदि शामिल थी.
सदर अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं ने जड़ा ताला, हंगामा
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर सदर अस्पताल में तीसरे दिन मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कामकाज को ठप करा दिया. अस्पताल के विभागों में ताला भी जड़ दिया. बाद में समाहरणालय परिसर में भी प्रदर्शन किया. पोलियो का आइस पैक भी नहीं ले जाने दिया गया जिससे पोलियो […]
मुजफ्फरपुर: बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर सदर अस्पताल में तीसरे दिन मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कामकाज को ठप करा दिया. अस्पताल के विभागों में ताला भी जड़ दिया. बाद में समाहरणालय परिसर में भी प्रदर्शन किया. पोलियो का आइस पैक भी नहीं ले जाने दिया गया जिससे पोलियो अभियान बाधित रहा. वहीं औराई, बोचहां, मुरौल, कांटी, मुशहरी, मीनापुर, साहेबगंज पीएचसी सहित जिले के करीब सभी पीएचसी व एडिशनल पीएचसी में भी हड़ताल प्रभावी रही और आशाओं ने वहां भी कामकाज को नहीं होने दिया. इससे अस्पतालों में दिन भर अफरा-तफरी मची रही.
कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन कल. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) की मंगलवार को संघ भवन में हुई. बैठक में 25 जून को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
प्रदर्शन के बाद 11 सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंपा जायेगा. बैठक महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला सचिव राजकुमार झा, वीरेंद्र चौधरी, महेंद्र महतो, जगदानंद पाठक, धनेष कुमार, मो समसुद्दीन, मदन ठाकुर, देवेंद्र प्रताप, सुनील कुमार, दिनेश प्रसाद राणा, शंकर महतो, अजय कुमार, शशि भूषण तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है