अनुमंडल के चारों बीडीओ से स्पष्टीकरण, चार दिन का वेतन रूका
डीएम ने 24 घंटा स्पष्टीकरण देने का दिया है आदेशरक्सौल. अनुमंडल के सभी चारों प्रखंड के बीडीओ से काम के प्रति लापरवाही के आरोप में जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए चार दिन का वेतन रोक दिया है. जिलाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि 30 अप्रैल से 4 मई […]
डीएम ने 24 घंटा स्पष्टीकरण देने का दिया है आदेशरक्सौल. अनुमंडल के सभी चारों प्रखंड के बीडीओ से काम के प्रति लापरवाही के आरोप में जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए चार दिन का वेतन रोक दिया है. जिलाधिकारी के कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि 30 अप्रैल से 4 मई तक पल्स पोलियो की संध्या समीक्षात्मक बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहना कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता है. इस तरह के राष्ट्रीय कार्यक्रम से गायब रहना आपकी लापरवाही को परिलक्षित करता है. ऐसे में 24 घंटा के अंदर आप लोग अपना स्पष्टीकरण प्रेषित करें. अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेगा कि इस संबंध में आप लोगों को कुछ नहीं कहना है. साथ ही 30 अप्रैल से 4 मई तक का वेतन रूका रहेगा. अब सवाल उठता है कि जिलाधिकारी के आदेश व महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम से अनुमंडल के सभी रक्सौल प्रखंड के बीडीओ अमित कुमार, रामगढ़वा प्रखंड के बीडीओ उमेश कुमार, आदापुर बीडीओ विनीत कुमार व छौड़ादानो बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता का गायब रहना अनुमंडल की कार्य संस्कृति को परिलक्षित करता है.