वोकेशनल पार्ट थर्ड की रिटोटलिंग के लिए आवेदन 26 से

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल पार्ट थर्ड परीक्षा की कॉपियों की रिटोटलिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून से तीन जुलाई तक इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी. गौरतलब है कि स्नातक पार्ट टू (सामान्य) परीक्षा की कॉपियों की रिटोटलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 7:04 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में वोकेशनल पार्ट थर्ड परीक्षा की कॉपियों की रिटोटलिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 26 जून से तीन जुलाई तक इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज कुमार ने दी. गौरतलब है कि स्नातक पार्ट टू (सामान्य) परीक्षा की कॉपियों की रिटोटलिंग की प्रक्रिया भी जारी है. इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून निर्धारित है. विवि में दस कर्मचारियों का स्थानांतरणमुजफ्फरपुर. विवि में बुधवार को दस कर्मचारियों का टेबुल स्थानांतरण कर दिया गया. इसके तहत आरएन ठाकुर पेंशन सेक्शन से कुलसचिव कार्यालय, चंद्रभूषण सिंह को लीगल सेक्शन से पेंशन सेक्शन, प्रियरंजन राज को भौतिकी विभाग से पेंशन सेक्शन, मनोज कुमार को हिंदी विभाग से कुलसचिव कार्यालय, राघवेंद्र कुमार को वाणिज्य विभाग से एकेडमिक सेक्शन, चंदेश्वर राय को सामान्य प्रशाखा से प्लानिंग सेक्शन, सहायक कुलसचिव उमाशंकर दास को इंजीनियरिंग सेक्शन से जेनरल सेक्शन, महमूद आलम को सेंट्रल लाइब्रेरी से वित्त परामर्शी कार्यालय, मो अंगेज को वाणिज्य विभाग से डिग्री सेक्शन व हरि शंकर महतो को गेस्ट हाउस से वित्त परामर्शी कार्यालय में भेज दिया गया है. यह जानकारी कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने दी.

Next Article

Exit mobile version