11 केवी के तीन फीडर से आज बिजली नहीं
मुजफ्फरपुर. गुरुवार को शहर में 11 केवी के तीन फीडर से शहर को बिजली नहीं मिलेगी. इनमें एसकेएमसीएच, जीरोमाइल व टाउन वन फीडर शामिल है. एसकेएमसीएच व जीरोमाइल फीडर से दिन में 11 से एक बजे तक व टाउन वन फीडर से एक बजे से तीन बजे तक दिन में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. […]
मुजफ्फरपुर. गुरुवार को शहर में 11 केवी के तीन फीडर से शहर को बिजली नहीं मिलेगी. इनमें एसकेएमसीएच, जीरोमाइल व टाउन वन फीडर शामिल है. एसकेएमसीएच व जीरोमाइल फीडर से दिन में 11 से एक बजे तक व टाउन वन फीडर से एक बजे से तीन बजे तक दिन में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. यह जानकारी मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने दी.