211 आर्म्स लाइसेंस रद
– जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने की कार्रवाई – पारू प्रखंड के 50 लाइसेंस रद संवाददाता, मुजफ्फरपुरआर्म्स लाइसेंस (शस्त्र अनुज्ञप्ति) का केंद्रीय स्तर पर नेशनल डाटा बेस फॉर आर्म्स लाइसेंस (एनडीएल) तैयार हो रहा है, जिसमें सभी लाइसेंस धारियों को विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित की जा रही है. इसको लेकर जिले के आर्म्स लाइसेंस की जांच […]
– जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने की कार्रवाई – पारू प्रखंड के 50 लाइसेंस रद संवाददाता, मुजफ्फरपुरआर्म्स लाइसेंस (शस्त्र अनुज्ञप्ति) का केंद्रीय स्तर पर नेशनल डाटा बेस फॉर आर्म्स लाइसेंस (एनडीएल) तैयार हो रहा है, जिसमें सभी लाइसेंस धारियों को विशिष्ट पहचान संख्या आवंटित की जा रही है. इसको लेकर जिले के आर्म्स लाइसेंस की जांच की जा रही है. इसको लेकर बुधवार को कई थानों ने जिला शस्त्र प्रशाखा को 211 आर्म्स लाइसेंस की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के आधार पर जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने 211 आर्म्स लाइसेंस को रद कर दिया. इस संबंध में 400 से अधिक लाइसेंस धारियों को नोटिस भेजा गया है कि तीस जुलाई तक अपने लाइसेंस संबंधी सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराये, नहीं तो 30 जुलाई के बाद स्वत: लाइसेंस रद हो जायेगा. जिले में कुल आर्म्स लाइसेंस धारियों की संख्या 5026 है. इसमें करीब 2300 लाइसेंस धारियों का एनडीएल तैयार हो चुका है. शेष को नोटिस भेजी जा रही है.थाना / ओपी वार रद लाइसेंस की संख्यासिवाइपट्टी 16बरियारपुर ओपी5देवरिया 2मुशहरी4औराई9पारू50बरूराज10मीनापुर17हत्था ओपी (पीयर)5कुढ़नी5अहियापुर9कथैया13सदर12कांटी13हथौड़ी20मनियारी8पानापुर1मीनापुर6तुर्की ओपी (कुढ़नी)4