मुखिया के गलत जाति प्रमाण पत्र को लेकर मांगी रिपार्ट
मुजफ्फरपुर. जिला गोपनीय प्रशाखा के वरीय उप समाहर्त्ता ने कटरा प्रखंड के बसघट्टा पंचायत के मुखिया अशोक साव द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर मुखिया पद पर निर्वाचित होने के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बताया है कि इस संबंध में 30 जुलाई को पटना के लोकायुक्त […]
मुजफ्फरपुर. जिला गोपनीय प्रशाखा के वरीय उप समाहर्त्ता ने कटरा प्रखंड के बसघट्टा पंचायत के मुखिया अशोक साव द्वारा गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर मुखिया पद पर निर्वाचित होने के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बताया है कि इस संबंध में 30 जुलाई को पटना के लोकायुक्त कार्यालय में मामले की सुनवाई होनी है. इस मामले में पूर्व में भी तत्कालीन बीडीओ आलोक कुमार से कागजात / अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया लेकिन अब तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया. ऐसे में तत्कालीन बीडीओ द्वारा याचित सभी कागजात दो दिनों के भीतर उपलब्ध कराया जाये, ताकि विभाग को प्रतिवेदन भेजते हुए कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की जा सके.