एक्सरे प्लेट नहीं होने से मरीजों का नहीं हुआ प्लास्टर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल में एक्सरे प्लेट नहीं होने से कई गंभीर रूप से चोटिल लोगों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. करीब घंटा भर की मशक्कत के बाद रोगियों ने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद पुरजे पर एक्सरे के लिए लिखा. लेकिन आउटसोर्सिंग पर चले रहे एक्सरे सेंटर में एक्सरे प्लेट […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल में एक्सरे प्लेट नहीं होने से कई गंभीर रूप से चोटिल लोगों को बिना इलाज कराये लौटना पड़ा. करीब घंटा भर की मशक्कत के बाद रोगियों ने डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद पुरजे पर एक्सरे के लिए लिखा. लेकिन आउटसोर्सिंग पर चले रहे एक्सरे सेंटर में एक्सरे प्लेट नहीं होने के कारण मरीजों की चिकित्सा नहीं हो पायी. कई मरीजों के हाथ व पैर में डॉक्टरों को फ्रैक्चर की संभावना थी, लेकिन एक्सरे नहीं होने के कारण उनका प्लास्टर नहीं हो पाया. एक्सरे संचालक ने बताया कि प्लेट समाप्त हो गया है. इस बाबत कंपनी को सूचित कर दिया गया है. एक्सरे प्लेट आते ही एक्सरे शुरू कर दिया जायेगा. उपाधीक्षक डॉ एसएन चौधरी ने कहा कि एक्सरे प्लेट की जल्द व्यवस्था के लिए कहा गया है.