सप्तक्रांति व पवन के यात्रियों को कतार लगाकर चढ़ाया गया
फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. जंकशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इसे निबटने के लिए आरपीएफ ने यात्रियों को कतार में लगाकर ट्रेन में बैठा रही है. बुधवार को भी आरपीएफ ने सप्तक्रांति व पवन एक्सप्रेस के यात्रियों को जेनरल बोगी में कतार में खड़ा कर चढ़ाया. हालांकि, इन ट्रेनों का रैक प्लेसिंग होने […]
फोटो : दीपक मुजफ्फरपुर. जंकशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इसे निबटने के लिए आरपीएफ ने यात्रियों को कतार में लगाकर ट्रेन में बैठा रही है. बुधवार को भी आरपीएफ ने सप्तक्रांति व पवन एक्सप्रेस के यात्रियों को जेनरल बोगी में कतार में खड़ा कर चढ़ाया. हालांकि, इन ट्रेनों का रैक प्लेसिंग होने के साथ ही यात्री लाइन से बेलाइन हो गये. कोई आपातकालीन खिड़की तो कोई एक यात्री के ऊपर चढ़ कर कोच में चढ़ने लगे. इससे प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मची रही. ट्रेन के जाने के बाद माहौल शांत हो सका. 518 बेटिकट यात्रियों से वसूला जुर्मानामुजफ्फरपुर. जंकशन पर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार केे नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 518 लोगों से 2 लाख 85 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया. अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप कुमार व महेश सिन्हा, आरपीएफ निरीक्षक, दारोगा के अलावा दर्जनों अधिकारी मौजूद थे. छह को भेजा जेलमुजफ्फरपुर. बिना टिकट यात्रा करने को लेकर आरपीएफ ने बुधवार को छह लोगों को हिरासत में लेकर सोनपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं, ग्वालियर-बरौनी ट्रेन में चेन पुलिंग करने को लेकर गोरौल निवासी जितेंद्र कुमार को हिरासत में लिया है.