साहेबगंज में हथियार के साथ दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर/साहेबगंज: थाना क्षेत्र के अहियापुर भतहंडी चौर के पास बुधवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया. उनके पास से एक देशी कट्टा व 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सोनरापुर मलाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:25 AM
मुजफ्फरपुर/साहेबगंज: थाना क्षेत्र के अहियापुर भतहंडी चौर के पास बुधवार को थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो शातिर अपराधियों को दबोच लिया. उनके पास से एक देशी कट्टा व 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. दोनों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के सोनरापुर मलाही टोला निवासी राम बालक राय व विनोद राय के रूप में की गयी है. पूछताछ के बाद गुरुवार को उन्हें जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, साहेबगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव बुधवार भतहंडी में मारपीट के मामले की छानबीन करने जा रहे थे. मन के किनारे तीन युवक पुलिस गाड़ी को देख भागने लगे. थानाध्यक्ष ने पुलिस बल की मदद से खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ लिया. उनकी तलाशी ली गयी. कमर से एक देशी कट्टा व जेब से 12 जिंदा कारतूस बरामद होने पर पुलिस चौंक गयी.

पूछताछ को दोनों को थाने लाया गया. दोनों ने बताया कि भागने वाला तीसरा युवक बलिंद्र राय था. वह भी मलाही टोला का रहने वाला है. मंगलवार को गांव में बलिंद्र राय का बुधन राय से विवाद हुआ था. दोनों के बीच कई माह से जमीनी विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद में दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई थी. इसी क्रम में बलिंद्र राय ने इन दोनों के साथ मिल कर बुधन राय की हत्या की योजना बना रहा था. पुलिस का कहना है कि बलिंद्र राय व उसका भाई लखिंद्र राय पर केसरिया थाना में पूर्व से गंभीर मामले दर्ज है. दोनों भाई की कई माह से पुलिस को तलाश है. लखिंद्र राय शातिर अपराध कर्मी है.

Next Article

Exit mobile version