रेलवे इंजीनियर की पत्नी ने डिवीजनल इंजीनियर पर लगाये गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर: सोनपुर में प्लानिंग में कार्यरत एक इंजीनियर की पत्नी रेखा (काल्पनिक नाम) ने डिवीजनल इंजीनियर (डीइएन) पर गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने डीआरएम राजेश तिवारी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि डीइएन उनका शारीरिक शोषण करना चाहते थे, लेकिन उनके इनकार करने पर उनके पति को संस्पेड करवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:26 AM
मुजफ्फरपुर: सोनपुर में प्लानिंग में कार्यरत एक इंजीनियर की पत्नी रेखा (काल्पनिक नाम) ने डिवीजनल इंजीनियर (डीइएन) पर गंभीर आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने डीआरएम राजेश तिवारी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि डीइएन उनका शारीरिक शोषण करना चाहते थे, लेकिन उनके इनकार करने पर उनके पति को संस्पेड करवा दिया. साथ ही छोटी-छोटी बात पर उन्हें डांटने-फटकारने लगे. रेखा ने अपनी बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सामने रखीं.
बटलर के रेलवे क्वार्टर में हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि बात नहीं बनती देख डीइएन ने उनके पति को बरखास्त करवाने व हत्या करने तक की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देंगी.
रेखा ने बताया कि बीते साल 28 अगस्त को उनके पति का ट्रांसफर हुआ था. इससे पहले वो शाहपुर पटोरी में कार्यरत थे. वहीं, 2013 में डीइएन से उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद डीइएन की ओर से उनके मोबाइल पर लगातार फोन आने लगे. वो उनसे बेवजह बात करते. इस दौरान कई बार उन्होंने आपत्तिजनक बातें भी कीं. इस पर उन्होंने आपत्ति जतायी, तो उन्होंने अपने घर बुलाना शुरू कर दिया. रेखा ने कहा कि उनके पति पर भी डीइएन उन्हें अपने घर लाने का दबाव डाला, लेकिन उन लोगों ने इनकार कर दिया. इसके बाद डीइएन की ओर से धमकी दी जाने लगी. रेखा ने बताया कि इसके बाद डीइएन ने व्यवहार की सारी मार्यादा खत्म कर दी. इसके बाद से ही उनके पति तनाव में रहने लगे, वो बीमार हो गये. इसी के बाद उन्होंने मामले की शिकायत डीआरएम से की.
रेखा ने बताया, उनके पति 40 दिन तक सस्पेंड रहे. इस दौरान कारण बताया गया कि वो ज्यादा छुट्टी पर रहते हैं, इस वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया है. उन्होंने बताया कि नवंबर में उनकी बेटी की शादी तय है. इसके लिए उनके पति छुट्टी मांगने गये थे, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिली. रेखा ने कहा कि उनके आरोप पर रेलवे के अधिकारियों की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी है.
इधर, डीइएन का कहना है कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं, वो बेबुनियाद हैं. वो तो इंजीनियर की पत्नी को पहचानते तक नहीं हैं. मिलने की बात दूर है. वह इस तरह के आरोपों से विचलित हैं. इंजीनियर के ट्रांसफर पोस्टिंग में उनका कोई हाथ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version