राशन के लिए ग्रामीणों ने लगाया चार घंटे जाम

मनियारी: करीब छह माह से राशन व केरोसिन से वंचित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को शाहपुर मरीचा चौक पर मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया.जिससे सड़क के दोनों तरफ यातायात ठप हो गयी. मौके पर पहुंचे मनियारी थाना के राजेंद्र प्रसाद यादव ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 8:12 AM

मनियारी: करीब छह माह से राशन व केरोसिन से वंचित उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को शाहपुर मरीचा चौक पर मुजफ्फरपुर-महुआ मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया.जिससे सड़क के दोनों तरफ यातायात ठप हो गयी. मौके पर पहुंचे मनियारी थाना के राजेंद्र प्रसाद यादव ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण एमओ सह सीओ अशोक कुमार सिंह को बुलाने पर अड़े रहे.

बाद में मुखिया मनोज कुमार ने मोबाइल पर सीओ सह एमओ को जानकारी दी.लेकिन एमओ ने समय देकर भी मौके पर नहीं पहुंचे. इधर, ग्रामीणों ने मुखिया के सामने छह माह का राशन व केरोसिन कूपन रख दिया. उपभोक्ताओं ने शाहपुर मरीचा पंचायत के वार्ड नौ के डीलर पवन कुमार पासवान पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

सीओ ने मुखिया को फोन कर बताया कि हाइकोर्ट का कुछ मामला में उलझने के कारण जामस्थल पर नहीं आ सकते. सीओ सह एमओ द्वारा उपभोक्ताओं के बीच अविलंब राशन व केरोसिन वितरण कराने व डीलर पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटाया.मौके पर शंभु सहनी, त्रिलोकी भगत, यदुनंदन सहनी, गीता देवी, शीला देवी, चंद्र भूषण भगत, सत्य नारायण सहनी, भोला सहनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version