शिक्षक संघ का होगा अपना उम्मीदवार
मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बिहार प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ अपना उम्मीदवार होगा. इसके लिए चुनाव अभियान समिति का गठन हुआ है, जिसके अध्यक्ष मुनिलाल सागर व संयोजक सैयद अली इमाम बनाएं गये हैं. विप चुनाव की तैयारियों के लिए शुक्रवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर संघ की बैठक हुई. अध्यक्ष […]
मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए बिहार प्रारंभिक नियोजित शिक्षक संघ अपना उम्मीदवार होगा. इसके लिए चुनाव अभियान समिति का गठन हुआ है, जिसके अध्यक्ष मुनिलाल सागर व संयोजक सैयद अली इमाम बनाएं गये हैं.
विप चुनाव की तैयारियों के लिए शुक्रवार को शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर संघ की बैठक हुई. अध्यक्ष सैयद अली इमाम ने की. प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार विपिन ने कहा कि समान कार्य के लिए समान वेतन तक हमारी लड़ाई जारी रहेगा. राज्य संयोजक अजीत कुमार ने कहा कि समान स्कूल प्रणाली लागू करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. जिलाध्यक्ष सैयद अली इमाम ने कहा कि इग्नू डीपीइ से उत्तीर्ण शिक्षकों का प्रमाणपत्र अविलंब वितरण किया जाना चाहिए.
संयुक्त सचिव रमेश कुमार ने कहा कि सत्र 2009-11 का कार्यशाला व पाठ योजना लंबित रिजल्ट का प्रकाशन जल्द किया जाना चाहिए. प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर आक्रोशित शिक्षकों ने रामबाग टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्या को घेरने का निर्णय लिया. मौके संतोष कुमार, राकेश कुमार, शत्रुघ्न साह, परिमल कुमार, सूर्य नारायण सहनी, आलोक कुमार, लक्ष्मी व मीना देवी भी थीं.