एलएस कॉलेज पर जारी होगा डाक टिकट!
मुजफ्फरपुर. भारत सरकार का संचार एवं सूचना मंत्रालय ऐतिहासिक एलएस कॉलेज पर डाक टिकट जारी कर सकता है. इसके लिए मंत्रालय ने नॉर्थ बिहार फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर को पत्र लिख कर डाक विभाग के निर्धारित प्रारू प में प्रस्ताव भेजने को कहा है. गौरतलब है कि आचार्य पराशर ने गत […]
मुजफ्फरपुर. भारत सरकार का संचार एवं सूचना मंत्रालय ऐतिहासिक एलएस कॉलेज पर डाक टिकट जारी कर सकता है. इसके लिए मंत्रालय ने नॉर्थ बिहार फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर को पत्र लिख कर डाक विभाग के निर्धारित प्रारू प में प्रस्ताव भेजने को कहा है. गौरतलब है कि आचार्य पराशर ने गत नौ मई को मंत्रालय को पत्र लिख कर सौ साल से अधिक पुराने कॉलेज पर डाक टिकट प्रकाशित करने की मांग की थी.