पीआइसीयू में बच्चे की मौत मामले की जांच शुरू
संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के पीआइसीयू में इलाजरत बच्चे की मौत मामले की गुरुवार को उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने जांच की. उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. इसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को सौंप दी जायेगी. बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र के बसौली निवासी सुरेश कुमार के […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसकेएमसीएच के पीआइसीयू में इलाजरत बच्चे की मौत मामले की गुरुवार को उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने जांच की. उन्होंने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. इसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को सौंप दी जायेगी. बताया जाता है कि सीतामढ़ी जिला के परसौनी थाना क्षेत्र के बसौली निवासी सुरेश कुमार के छह माह के पुत्र सुजीत कुमार की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच के दो नंबर वार्ड में भरती कराया गया था. शिशु रोग विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार की देखरेख में बच्चे का इलाज चल रहा था. बाद में उसे पीआइसीयू में भरती कराया गया. जांच के बाद छाती में पस होने पर चेस्ट ट्यूब लगाने के लिए उसे सर्जरी के डॉक्टर से सिफारिश की गयी. लेकिन किसी डॉक्टर उसकी सुध नहीं ली. चेस्ट ट्यूब लगाने के लिए कई बार सर्जरी विभाग के डॉक्टरों को कहा गया. लेकिन टालमटोल में तीन दिन बीत गये और सुजीत को चेस्ट ट्यूब नहीं लगाया गया. आखिरकार बुधवार को उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित सुजीत के परिजनों ने हंगामा भी किया था.