एमएफए व स्टूडेंट एफए के बीच मुकाबला ड्रा
फोटो :: फुटबॉल का लोगोमुजफ्फरपुर.जिला फुटबॉल लीग में गुरुवार को मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी व स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा. पहले हाफ में मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी 1-0 से आगे थी. यह गोल 25 वें मिनट में अरुण उरांव ने किया. दूसरे हाफ में स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी के खिलाडि़यों ने बेहतर तालमेल […]
फोटो :: फुटबॉल का लोगोमुजफ्फरपुर.जिला फुटबॉल लीग में गुरुवार को मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी व स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा. पहले हाफ में मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी 1-0 से आगे थी. यह गोल 25 वें मिनट में अरुण उरांव ने किया. दूसरे हाफ में स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी के खिलाडि़यों ने बेहतर तालमेल का प्रदर्शन किया. इसका फायदा भी उसे मिला. मैच के 70 वें मिनट में जसपाल सिंह ने गोल कर टीम को बराबरी दिला दी. इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. यह लीग चरण का आखिरी मुकाबला था. लीग चैंपियन का फैसला 28 जून को स्टूडेंट क्लब व मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच होने वाले मुकाबले से होगा.